बुलडोजर के खिलाफ अनशन का चौथा दिन गुलाब लेकर गांधीगिरी
बुलडोजर के खिलाफ अनशन का चौथा दिन गुलाब लेकर गांधीगिरी
शेखपुरा
शेखपुरा में बुलडोजर के खिलाफ अनशन का चौथा दिन है। समाहरणालय के मुख्य दरवाजे के आगे यह अनशन किया जा रहा है। खेत मजदूर किसान संगठन के द्वारा यह अनशन बुलडोजर के माध्यम से गरीबों के घर को तोड़ने और कोई वैकल्पिक व्यवस्था गरीबों के घर के लिए नहीं करने के विरोध में किया गया है।
इस अनशन के चौथे दिन अनशन पर बैठे लोगों ने गुलाब का फूल लेकर गांधीगिरी किया और जनता का समर्थन मांगा। इस अनशन में सीपीआई माले का भी समर्थन है और उसके नेता भी प्रत्येक दिन यहां पहुंचकर अनशन कारियों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं ।
चौथे दिन प्रशासन के द्वारा भी किसी तरह की सुध नहीं लिए जाने से अनशन कारियों में आक्रोश है। अनशन कारियों का कहना है कि 4 दिनों तक भूखे प्यासे लोग यहां बैठे हैं परंतु किसी प्रकार की खोज खबर प्रशासन के द्वारा नहीं ली जा रही। बताया कि अनशन करने वाले एक व्यक्ति की तबीयत काफी खराब हो गई और तीसरे दिन शाम में एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही।
बता दें कि गुरुवार से शेखपुरा समाहरणालय के मुख्य दरवाजे के आगे बुलडोजर से घर तोड़े जाने के विरोध में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जा रहा है। आमरण अनशन पर विश्वनाथ प्रसाद, शीरी ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, और जेठन मांझी अनशन पर बैठे हुए हैं।
अनशनकारियों के समर्थन में माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, माले नेता कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद, प्रमोद कुमार, विशेश्वर महतो, रिक्की खान सहित अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!