यहां मिल रहे ढाई हजार में विदेशी पिस्टल और भी कई खतरनाक हथियार
यहां मिल रहे ढाई हजार में विदेशी पिस्टल और भी कई खतरनाक हथियार
News Desk
इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन सामानों की खरीद बिक्री का दौर भी है । इसी दौर में अब हथियारों की खरीद बिक्री इंटरनेट ऑनलाइन के माध्यम से भी होने लगी है। हालांकि ये हथियार नकली होते हैं परंतु देखने में बिल्कुल असली हथियार के जैसे लगने पर यह कभी-कभी खतरनाक भी हो सकता है।
और इसका प्रयोग दूसरे अपराधिक घटनाओं में किया भी जा सकता है। जो आप तस्वीर देख रहे हैं या ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि से लिए गए हैं ।
इस तस्वीर में आपको देखकर हथियार बिल्कुल ओरिजिनल लगेगा परंतु यह नकली होता है। अब इस उत्पाद की बिक्री ढाई हजार से लेकर ₹500 तक में भी हो रही है। अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट भी बेचे जाते हैं जिसका उपयोग बदमाश अपराधिक घटनाओं में करने लगे।
सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन भी इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं। पिछले साल भी बरबीघा थाना में एक मामला आया था जहां गांव के एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराया गया था। मालदह के उस युवक को जब पकड़ा गया तो उसने खिलौना पिस्तौल होने की बात कही और उसे लाकर पुलिस को दिखाया तो वास्तव में वह खिलौना ही निकला।
इसी तरह के पिस्तौल का प्रयोग हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी वायरल हुआ है जिसमें बाजार के एक लड़के के द्वारा पिस्तौल लहराते हुए श्री कृष्ण चौक पर डायलॉग बोला गया है। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी इसकी छानबीन नहीं की गई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!