• Friday, 01 November 2024
3976 का कोरोना जांच, 469 पॉजिटिव, 303 ठीक हुए, 166 एक्टिव केस

3976 का कोरोना जांच, 469 पॉजिटिव, 303 ठीक हुए, 166 एक्टिव केस

DSKSITI - Small

शेखपुरा

कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।
डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के सीएमओ शेखपुरा ने बताया कि अब तक जिला से 3976 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें एम्स में 2104 , ट्रू नेट मशीन 1624 और रैपिड टेस्ट किट से 248 सैंपल की जांच की गई है।

DSKSITI - Large

उन्होंने बताया कि आज 3 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है जो एक ही परिवार के हथियामा के हैं । आज 16 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं। स्वस्थ होकर घर जाने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 303 हो गई है। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 166 है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का अनुपालन पूर्ण रूप से किया जाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंस एवं हैंड वास या साबुन से हाथ की सफाई भी जरूरी है।

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के निर्देश के आलोक में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ।सभी चौक चौराहों पर अनावश्यक घूमने वालों को रोका टोका जा रहा है और मास्क की उपयोगिता के बारे में बताई जा रही है ।बिना मास्क घूमने वालों पर आर्थिक दंड लगाते हुए मास्क भी उन्हें निशुल्क दिया जा रहा है ।

अभी तक की तीन सौ तीन व्यक्ति आइसोलेशन केंद्र से स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि सजग रहें सतर्क रहें लेकिन भयभीत नहीं हो। जैसे ही कोरौना वायरस का लक्षण महसूस हो तो अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें या जिला नियंत्रण का दूरभाष संख्या 06341 2251 72 पर अवश्य संपर्क करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From