जन संवाद कार्यक्रम में कमिश्नर पहुंचे गांव, लोगों ने सुनाया दर्द
जन संवाद कार्यक्रम में कमिश्नर पहुंचे गांव, लोगों ने सुनाया दर्द
शेखपुरा।
बुधवार को आयुक्त, मुगेर प्रमंडल, मुंगेर की अध्क्षता में शेखपुरा प्रखंड के मेहुँस ग्राम पंचायत में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुक्त द्वारा , जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेहुँस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह द्वारा आयुक्त, जिला पदाधिकारी को पौधा एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने जनता दरवार एवं जन-संवाद के अंतर को स्पष्ट करते हुए सभी उपस्थित लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आमलोगों का आभार व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि अपने संबोधन में कहा कि आपलोगों को जिला के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा दी गई। आमतौर पर बहुत लोगों को योजनाओं की जानकारी नही होने के कारण उसका लाभ नही उठा पाते हैं। कुछ लोग जो इसका लाभ उठा रहे हैं उनसे जिला पदाधिकारी ने योजना को और वेहतर बनाने के लिए सुझाव भी देने की अपील की और कहा आपके सुझावों का अगर हमलोगों के स्तर से सुधार हो सकता है तो अवश्य करेंगे। यदि सरकार के स्तर से सुझाव पर अमल किया जाना होगा तो उसपर उनतक भी आपके सुझावों को पहुँचायेंगे। उन्होने पूर्व में विधालयों में शिक्षको की कमी को दूर करने के लिए शिक्षको की बहाली का भी जिक्र किया। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों तथा युवाओं के संचालित योजनाओं के बारे में भी उल्लेख किया।
आयुक्त ने मेहुँस के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का इस कार्यक्रम में भाग लेने की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी सुविधा एवं सहायता के लिए सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएँ चलायी जाती है। जिसकी जानकारी उन्हे नही होने के कारण वो उनका लाभ नही उठा पाते। यह मंच उनके लिए बहुत ही कारगर है। जहाँ जिले भर के पदाधिकारी आपके समक्ष उपस्थित होकर जन-संवाद के माध्यम से आपकी समस्याओं को सुनकर उनका उन्मूलन करेंगे। आपसे प्राप्त सुझावों से सरकार को अवगत करायेंगे। आज सरकार भी कृत संकल्पित है कि सभी योग्य लोगों तक योजनाओं का लाभ आसानी से पहुँचे।सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर दक्षता प्राप्त छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!