CBSE : में कम प्रतिशत लाने पर यदि आप भी अपने बच्चे को डांटे हैं तो अभी सॉरी कहिये…
डेस्क
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में परसेंटेज को लेकर देश भर में चर्चा और बहस हुई। आज एक सीबीएसई के विद्यार्थी बच्ची ने मेरी भी आंखें खोल दी। बच्ची का सवाल था सर सीबीएसई में कम प्रतिशत लाने पर माता-पिता इतना क्यों डांटते हैं, क्या जीवन में प्रतिशत का ही सबसे अधिक महत्व है?
ही एक बच्ची जब यह सवाल करती है कि माता-पिता इतना गुस्सा क्यों होते हैं तो निरुत्तर हो जाना पड़ता है।
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम को लेकर 95% 98% और 99% के आंकड़े को सोशल मीडिया पर माता-पिता ने शेयर किया। लाइक और कमेंट भी बहुत लिए होंगे परंतु इसका उल्टा भी तब सामने आया जब कम प्रतिशत लाने वाले बच्चों को माता-पिता की फटकार लगी।
वैसी ही एक बच्ची जब यह सवाल करती है कि माता-पिता इतना गुस्सा क्यों होते हैं तो निरुत्तर हो जाना पड़ता है।
याद आता है अभी हाल ही में एक आईएएस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा के मैट्रिक में 45% इंटर में 55% लाने के बाद भी वह आईएएस की परीक्षा में सफल हुए।
सावधान हो जाइए
परंतु इस प्रतिस्पर्धा के समय में आज के माता-पिता अपने बच्चों से इतनी उम्मीदें लगा लेते हैं और अपनी महत्वाकांक्षा को इतनी अधिक थोप देते हैं कि कभी-कभी उसका दुष्परिणाम भी सामने आता है।
ऐसे कई उदाहरण सामने हैं जो कम पढ़े लिखे लोगों ने अपने इच्छाशक्ति के दम पर बहुत बेहतर कर जीवन में ऊंचाइयों को हासिल किया है।
तो यदि आपने भी अपने बच्चे को डांट फटकार लगाई है तो अभी उससे संपर्क करिए और सॉरी कहिए…
वरिष्ठ पत्रकार अरुण साथी के ब्लॉग चौथाखंभा से साभार। chouthaakhambha.blogspot.com
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!