BPSC EXAM: छात्रों के विरोध से झुकी सरकार, 21 सितंबर को परीक्षा, परसेंटाइल भी खत्म
BPSC EXAM: छात्रों के विरोध से झुकी सरकार, 21 सितंबर को परीक्षा, परसेंटाइल भी खत्म
News Desk Patna
पटना में गुरुवार को बीपीएससी के अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए आंदोलन और लाठीचार्ज के बवाल के बाद सरकार का हस्तक्षेप हुआ और अब विद्यार्थियों के लिए खुशी की खबर है। परसेंटाइल सिस्टम खत्म हो गया है। 21 सितंबर को एक ही पाली में परीक्षा होगी। एक ही पाली में परीक्षा होने से अब परसेंटाइल सिस्टम को खत्म कर दिया गया है।
जिले में इसको लेकर तैयारी करने के लिए कहा गया है। पहले यह परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को होनी थी। इस वजह से अलग-अलग पालियों में परीक्षा होने से परसेंटाइल सिस्टम लागू किया गया था। इसमें कठिन प्रश्न होने पे प्राप्त प्रतिशत में बदलाव किया जाना था।
विद्यार्थियों के द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया। गुरुवार को पटना में आंदोलन हुए। इस में लाठीचार्ज हुआ विद्यार्थियों के नेता भी गिरफ्तार किए गए।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हुए बवाल पर हस्तक्षेप किया और एक ही पाली में परीक्षा लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद अधिकारियों ने बैठक की और सभी के लिए निर्देश जारी कर दिया।
इसको लेकर बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद सहित अन्य शामिल हुए।
बता दें कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर लगभग 6 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। 13 सितंबर से इसका एडमिट कार्ड का अपडेट जारी किया जाएगा। 804 पदों के लिए बीपीएससी की परीक्षा होनी है। इससे पहले आयोजित परीक्षा को कदाचार का मामला सामने आने पे रद्द किया गया था।
वहीं दो पाली में परीक्षा होने से परसेंटाइल सिस्टम लागू कर दिया गया। इस नए नियम के लागू होने से अभ्यर्थी नाराज थे। गुरुवार को जमकर आंदोलन हुआ। इसमें पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बीपीएससी के लिए आंदोलन कर रहे छात्र नेता हिरासत में लिए गए। वहीं देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की। उसके बाद बैठक कर अधिकारियों ने एक ही पाली में 21 सितंबर को परीक्षा लेने का निर्णय लिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!