• Friday, 01 November 2024
हर्ष हत्याकांड में पुलिस को बड़ी उपलब्धि, स्पीडी ट्रायल में पांच दोषी करार

हर्ष हत्याकांड में पुलिस को बड़ी उपलब्धि, स्पीडी ट्रायल में पांच दोषी करार

DSKSITI - Small

हर्ष हत्याकांड में पुलिस को बड़ी उपलब्धि, स्पीडी ट्रायल में पांच दोषी करार

 

शेखपुरा

 

जिले में बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में डकैती के दौरान 17 वर्षीय किशोर की हथौड़ी से सर पर हमला करके क्रुरता से किए गए हत्या में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि मिली।  पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल और जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने पांच आरोपियों को दोषी कर दिया है। सजा के बिंदु पर 24 जुलाई को सुनवाई होगी। बताया कि 18 जुलाई 2021 को रात्रि में अपराध कर्मियों ने स्कूल संचालिका राधिका देवी और गृह स्वामी विनय सिंह के घर में प्रवेश कर डकैती की नीयत से घटना को अंजाम दिया।

घटनास्थल पर खुद पहुंचकर जांच करते पुलिस कप्तान

घटनास्थल पर जांच करते पुलिस कप्तान (फाइल फोटो)

 

जिसमें इकलौता 17 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार की हत्या

 

हथौड़ी से सर पर प्रहार करके कर दिया गया था। इसमें राधिका देवी, विनय कुमार भी जिंदगी और मौत से  महीनों जुझते रहे।  वहीं पुत्री खुशी कुमारी किसी तरह से जान बचाने में कामयाब हुई और लोगों को इसकी सूचना दी।

 

जांच करते पुलिस कप्तान (फाइल फोटो)

खुशी कुमारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिक के आधार पर पुलिस ने 15 दिनों में ही मामले का उद्घाटन कर दिया।   इसमें लुटे गए मोबाइल को भी बरामद किया। अपराध कर्मियों की पहचान की । 

DSKSITI - Large

नवादा के थे सभी आरोपी

इसमें नवादा जिले के वारसलीगंज के कृष्णापुरी निवासी राजू चौधरी के पुत्र रोहित कुमार, वारसलीगंज थाना के माफी निवासी नरेश चौधरी के पुत्र तिजेंद्र कुमार,   शाहपुर थाना के महरथ निवासी स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह के पुत्र विक्रम कुमार तथा 

महरथ निवासी कारु सिंह के पुत्र गौतम कुमार,  नवादा जिला के काशीचक थाना के सुभानपुर निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र अमन कुमार , शाहपुर थाना के जमुआमा निवासी दिनेश राम के पुत्र मिट्ठू कुमार को   पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

 

जबकि सातवां आरोपी महरथ के ही संजय सिंह के पुत्र आयुष कुमार अभी गिरफ्तार नहीं हो सका । आयुष मुख्य आरोपी है। हालांकि उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है।

 

इस मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया। स्पीडी ट्रायल के तहत न्यायालय में केस पर विचरण पूर्ण हुआ। केस के विचारण के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेखपुरा के द्वारा सभी आरोपियों को दोषी करार दिया गया। 14 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी।

 

बता दें की इस हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। सड़क भी जाम किया गया। हर्ष कुमार राधिका देवी की एकमात्र संतान था वही पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा खुद घटनास्थल पर कई बार पहुंचकर मामले में अनुसंधान किया और फिर उसका उद्वेलन करते हुए  स्पीडी ट्रायल के माध्यम से 2 साल के अंदर पकड़े गए लोगों को दोषी करार दिलाने में सफलता पाई।  इसमें  विक्रम कुमार , बौआ जी उर्फ गौतम कुमार,तिजेंद्र कुमार,रोहित कुमार उर्फ बिल्ला तथा अमन कुमार को दोषी ठहराया। एक का किशोर न्यायालय में विचारण चल रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like