जाति आधारित गणना में लापरवाही बरतने पर BDO और CO पर गिरी गाज
जाति आधारित गणना में लापरवाही बरतने पर BDO और CO पर गिरी गाज
शेखपुरा
शेखपुरा में जाति आधारित गणना में लापरवाही करने पर अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गाज गिर गई। स्पष्टीकरण पूछा गया है एवं वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी के द्वारा किया गया है । जिलाधिकारी के द्वारा जाति आधारित जनगणना की समीक्षा मंगलवार को मंथन सभागार में की गई। जिसमें लापरवाही का मामला सामने आया और यह कार्रवाई की गई।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि 21 जनवरी तक जाति आधारित गणना करने का निर्देश दिया गया था। गणना का काम धीरे होने की वजह से जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और इसमें तेजी लाने का निर्देश सभी चार्ज अधिकारियों को दिया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, शेखपुरा को गणना कार्य की धीमी प्रगति को लेकर कारणपृच्छा करने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी घाटकुसुम्भा द्वारा विभागीय नियमानुसार कार्य नही करने के कारण उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दिया गया है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव को सभी घरों की गणना को लेकर इस आशय का प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया कि गणना कार्य में कोई भी मकान सूचीकरण कार्य से बंचित नही हो। सभी प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारी को जाति आधारित गणना संबंधी कार्यों को पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!