और बिजली की एक चिंगारी से राख हो रहे किसानों के सपने , रहिए सावधान
और बिजली की एक चिंगारी से राख हो रहे किसानों के सपने , रहिए सावधान
शेखपुरा
गेहूं की फसल को तैयार करने में किसानों के खून पसीने लगते हैं । किसानों के सपने भी गेहूं के फसल के साथ ही बड़े होते हैं और सपनों में खुशहाली भी होती है परंतु किसानों को यह कब पता होता है कि एक चिंगारी से उनके सपने राख में बदल जाएंगे।
गेहूं की तैयार फसल बिजली के तार से निकली एक चिंगारी से राख में बदल रही है और किसान छाती पीटते रह जाते हैं। ऐसी घटना लगातार हो रही है। शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव में भी ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला। जबकि इसी जिले के बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में भी किसानों के गेहूं की फसल राख हो गई।
ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि ससबहना गांव में बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग पर काबू पाने में किसानों ने गांव में एक डीजे के लाउडस्पीकर बजाकर गांव वालों को सूचना दी। जिस पर गांव के लोग जुटे फिर भी 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में इंद्रदेव प्रसाद, संजीत, कृष्ण नंदन, राजीव, बिनोद, अनिल, राजेश इत्यादि के गेहूं की फसल राख हो गई।
एक चिंगारी से धू धू कर जल गया किसानों का सपना । शेखपुरा के ससबहना के गेहूं खेत में लगी बिजली की चिंगारी से आग से 6 बीघा गेहूं की फसल राख pic.twitter.com/AoUJhTcASh
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) March 27, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!