प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री सहित पूरे कैबनेट का हुआ गठन।
अरियरी ।
शुक्रवार के दिन प्रखंड के सभी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय मे लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का चुनाव कराया गया साथ ही बाल संसद का विधिवत गठन किया गया। इसी दौरान प्रखण्ड के सनैया सी.आर. सी.के भी सभी 16 विद्यालयों मे चुनाव कराया गया।
मध्य विद्यालय भोजडीह मे कुल सात उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के लिए नामांकन कराया।जिसमें सोनु कुमार 154 मत पाकर प्रधानमंत्री एवं दिपाली कुमारी 143 मत प्राप्त कर उप प्रधानमंत्री पद के लिए विजयी होने में सफल हुई।
इसीप्रकार उ.म. वि. टॉडापर भी कुल सात वच्चे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। जिसमें मोनिका कुमारी एवं गुलशन कुमार के बीच कॉटे की टककर रही। दोनो को मतदाता छात्रएवं छात्राओं ने बराबर बराबर मत देकर चुनाव करवा रहे शिक्षा विभाग के कर्मियों को सोचने पर विवस कर दिया ।
बाद में लौटरी पद्धति से चुनाव का नतीजा निकाला गया । जिसमें गुलशन कुमार ने बाजी मारी। इसप्रकार गुलशन कुमार को प्रधानमंत्री एवं मोनिका कुमारी को उप प्रधानमंत्री घोषित किया गया। चुनाव के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों के बीच उत्साह देखा गया।चुनाव के दौरान सनैया सी आर सी के संकुल समन्वयक ब्रजेश कुमार , प्रखंड साधनसेवी राजेश कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामवृक्ष भुइयॉ , तथा पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधी हेमंत कुमार को विभिन्न विद्यालयों मे सक्रिय रूप से मोनेटरिंग करते देखा गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!