दशवीं की परीक्षा 15 से, जूता-मौजा की अनुमति नहीं, तैयारी पूरी
दशवीं की परीक्षा 15 से, जूता-मौजा की अनुमति नहीं, तैयारी पूरी
शेखपुरा
दशवीं की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक दो पालियों में (समय 09.30-12.45 एवं 02.00-5.15 बजें) आयोजित की जाएगी। इसके लिए डीएम एसपी द्वारा संयुक्त रूप से समीक्षात्मक बैठक की गई। जिलान्तर्गत परीक्षा हेतु कुल 14 केंद्र पर डीएम उच्च विद्यालय, संजय गाॅधी स्मारक महिला महाविद्यालय, रामाधीन महाविद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, अभ्यास मध्य विधालय, इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय, एस॰ के॰ आर काॅलेज बरबीघा, हाई स्कूल बरबीघा, एस॰ए॰डी॰एन॰, राज राजेश्वर उच्च विद्यालय बरबीघा, आर॰पी॰बी॰सी॰ आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा एवं उषा पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शेखपुरा में आयोजित की जायेगी।
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा लगाने का निदेश दिया गया है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर घ्वनि विस्तारक यंत्र, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आदि कर लेने का निर्देश भी दी गई है। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जूता-मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी केन्द्राधीक्षक को परीक्षा समिति से प्राप्त मार्ग-निदेशिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है।
अपर समाहर्ता शेखपुरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा मो॰-9431000023 विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द परीक्षा के दौरान द॰प्र॰सं॰ की धारा-144 के तहत निषेधज्ञा लागू रहेंगी। परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द फोटो स्टेट की दुकानें को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला स्तर पर श्री मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा मो॰-947021215562 के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसमें कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण केंद्र में दूरभाष संख्या-06341-223333 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!