प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी: परिवार वालों ने पकड़ा पिटाई कर पुलिस के हवाले किया

अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के मोहली ओ पी के अफरडीह गांव का यह मामला है। यहां नालंदा जिले के सिलाव के एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आ गया। युवक का रिश्तेदार इसी गांव में था। युवक के मिलने आने की सूचना लड़की के परिवार वालों को लगी तो युवक को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई।
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक को वहां से छुड़ाया गया । पुलिस उसे ओपी ले कर के आयी। हालांकि लड़की के पक्ष वालों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिए जाने की वजह से लड़का को छोड़ दिया गया।


गांव वालों ने बताया कि युवक मोबाइल से लगातार संपर्क में रह रहा था। इसकी भनक लगने के बाद युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की गई और पुलिस के हवाले किया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि लिखित रूप से कोई आवेदन नहीं दिए जाने के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
मछली लगे पिक अप को लुटेरे ने लूटा, पुलिस ने किया बरामद
अरियरी जिले के अरियरी में पुलिस ने लूटे गए पिकअप वाहन को लुटेरे से बरामद कर लिया। कुछ दिन पहले...
Jio, Airtel, Vodafone के मोबाइल टावर में चोरी
अरियरी शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में तीनों प्रमुख मोबाइल कंपनियों के टावर में चोरी की...
गांव में अतिक्रमण की शिकायत करना पड़ा महंगा, जमकर पीटा
अरियरी शेखपुरा जिले के अरियरी के हुसैनाबाद में गांव के गलियों के अतिक्रमण दबंगों के द्वारा करना महंगा पड़ गया...