गांव में अचानक आसमान से मरकर गिरने लगे बगुले, हड़कंप

घाटकुसुंभा
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा में आसमान में उड़ते हुए बगुले अचानक मर कर जमीन पर गिरने लगे । इस घटना से गांव वालों में भय व्याप्त हो गया। यह घटना रविवार की दोपहर को घटी है। यह घटना घाटकुसुंभा प्रखंड के माफो पंचायत अंतर्गत औरैया गांव की है। गांव वालों के द्वारा इसको लेकर किसी प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना नहीं दी गई। हालांकि गांव में इसे बर्ड फ्लू के रूप में देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा के औरैया गांव में रविवार की दोपहर खलिहान में दो बगुले अचानक आसमान से उड़ते हुए गिर पड़े और तड़पकर उनकी मौत हो गई। उधर मीडिया में लगातार बर्ड फ्लू की चर्चा से गांव वाले वाकिफ थे। गांव में इसको लेकर चर्चा फैल गई। गांव के लोग इसे बर्ड फ्लू के रूप में देखने लगे। ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि दोपहर में औरैया गांव की घटना है। गांव में बर्ड फ्लू की आशंका से हम लोग डर गए हैं। हालांकि प्रशासन और पशुपालन विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई है।
बताना जरूरी है कि पंछियों के मरने की घटना कई जगहों पर देखने को मिल रही है। इसमें कटरा चौक पर 4 कबूतर के मरने की सूचना है। बरबीघा के तोय गांव में कौओं के मरने की सूचना है। इसकी खबर मीडिया में प्रकाशित की गई है। परंतु पशुपालन विभाग के द्वारा इस मुद्दे पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।