बाजार आ रहे थे लोग ऑटो पलटने से कई जख्मी

घाटकुसुंभा
घाटकुसुंभा से शेखपुरा बाजार जा रहे हैं लोग ऑटो पलटने से जख्म हो गए। यह हादसा ऑटो का संतुलन बिगड़ने से हुआ । बुधवार की सुबह हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। गोरैया बीघा गांव के पास यह हादसा हुआ। घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
संतुलन बिगड़ गया
इस संबंध में घाटकुसुंभा निवासी नीतीश साहनी ने बताया कि वह ऑटो पर सवार होकर शेखपुरा जिला मुख्यालय आ रहा था। तभी संतुलन बिगड़ गया और सड़क के किनारे ऑटो पलट गया जिससे वह जख्मी हो गया। उसे गंभीर चोट लगी। हालांकि उसके साथ कई और लोगों को भी चोट लगी है। कुछ लोग का निजी अस्पताल में चिकित्सा कराया जा रहा है। जबकि वह सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
मामूली विवाद में दोनों पक्ष से मारपीट में कई जख्मी
घाटकुसुंभा घाटकुसुंभा प्रखंड के कोरमा थाना के कुरोनी में मामूली विवाद के बीच दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो...
DJ बजाने के विवाद में भयंकर मारपीट
घाटकुसुंभा जिले के घाटकुसुंभा के भदोसी गांव में रविवार को डीजे पर भोजपुरी गाने बजने को लेकर बवाल हो गया।...
Breaking News: सड़क हादसे में युवक की मौत
घाटकुसुंभा बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया...