शेखपुरा में बच्चे का अपहरण, चिट्ठी छोड़ ढाई लाख फिरौती मांगी

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
शेखपुरा में फिर एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है। यह मामला नगर थाना के रूपनी पोखर (खांडपर) मोहल्ला निवासी मधु देवी (पति प्रकाश राम) के द्वारा पुलिस को आवेदन देकर संज्ञान में लाया गया है।
चार साल के आर्यन का हुआ अपहरण
मधु देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रूपनी पोखर निवासी मधु देवी के 4 वर्षीय पुत्र कालू उर्फ आर्यन कुमार का अपहरण कर लिया गया है।
अपहर्ताओं ने चिठ्ठी छोड़ी
अपहरणकर्ताओं ने एक हस्तलिखित चिट्ठी छोड़ी है जिसमें लिखा हुआ है कि बच्चा गलती से मिल गया है जबकि विनोद राम के बच्चे को पकड़ना था इसलिए ढाई लाख रुपैया दे दो, झरिया धनबाद।
क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सावधानीपूर्वक मामले की छानबीन कर रही है। मामला अपहरण का है।
पहले भी हुआ अपहरण
उधर शेखपूरा में लगातार अपहरण की घटनाएं घटती रही है परंतु ज्यादातर मामले में पारिवारिक विवाद ही निकला है जिसकी वजह से अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। कुछ दिन पहले भी घटित एक मामले में पारिवारिक विवाद ही सामने आया था।