शराब माफिया ने वर्चस्व दिखाने के लिए की गोलीबारी तो पुलिस ने हथियार और शराब के साथ कर लिया गिरफ्तार

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
शेखपुरा जिले के नए कप्तान दयाशंकर के नेतृत्व में शेखपुरा की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल कर ली। शेखपुरा पुलिस ने मुरारपुर गांव में वर्चस्व को लेकर शराब माफिया की गोलीबारी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफिया
को हथियार और अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
SP ने दी जानकारी
सुबह प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अरियरी थाना एवं शेखपुरा थानाध्यक्ष द्वारा कोरमा थानान्तर्गत मुरारपुर में छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को देशी पिस्तौल, 8 गोली, 1 मोटरसाइकिल एवं 2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इस आशय में कोरमा थानाअंतर्गत कांड संख्या 33/18 दिनांक 05-05-18 u/s 25(1b) /26/ 35 Arms Act एवं मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अलग कांड पंजीकृत किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1) संदीप कुमार पे0 जीतू राम, 19 वर्ष
2) मुन्ना राम पे0 जीतू राम , 21 वर्ष
3) मनोहर राम पे अनुज राम, 30 वर्ष
सभी साकिन मुरारपुर, थाना-कोरमा
बरामदगी:
1) 1 देशी पिस्तौल
2) 8 गोली
3) 1 बिना नंबर की मोटरसाइकिल
4) 2 लीटर शराब