विपस्सना में जुटे लोगों ने सीखा एकाग्र होने का राज

बरबीघा
नगर के एसकेआर कॉलेज में विपस्सना का आयोजन किया गया जिसमे नव नालंदा महाविहार के प्रोफ़ेसर दीपंकर लामा एवं ओपलिन लामा ने विपस्सना के लाभ बताये और इसे करना सिखाया. इस मौके पे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. दीपांकर लामा ने कहा कि बुद्ध की का प्रयोग है विपासना और यह भारत की भूमि पर 3000 साल पहले से ही की जा रही है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बरबीघा कॉलेज के लिए यह गौरव की बात है कि यहां इस तरह से ऐतिहासिक आयोजन हो रहे हैं जिसकी वजह से विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ेगी।
मौके पर प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र पांडे, प्रोफेसर डॉ भावेश चंद्र पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे . विपासना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भी अपनी भागीदारी दी।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -