शेखपुरा में दबंगों का कहर जारी है. करंडे थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव में शादी का कार्ड बांटने गई विधवा महिला को दबंगों ने लाठी -डंडे से मारपीट कर गंभीर रुप से किया. जख्मी महिला को ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पीड़ित विधवा महिला ने कहा कि उसका पति आज से 20 व
र्ष पहले ही गुजर चुका है. वह अपने गांव करंडे से दबंगों के डर से शेखपुरा के बायपास में किराए के मकान में रहकर चौका- बासन कर परवरिश कर रही थी. इसी बीच उसकी बेटी की शादी 29 अप्रैल को होने वाली थी. इसी शादी को लेकर वह अपना गांव शादी का कार्ड बांटने गई थी. शादी का कार्ड बांटने के दौरान दबंगों ने बेवजह उसके साथ लाठी -डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके एक पैर और हाथ तोड़ डाले गए हैं .किसी तरह हुआ वहां से अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.पीड़िता प्रमिला देवी(40 वर्ष) ने सूबे लाल राम,रामसखी राम, तेनाली राम व उसकी मां सबुजवा देवी पर मारपीट व डायन कहकर प्रताड़ित

करने का आरोप लगाई है. पीड़िता के बेटी ने कहा कि उसकी शादी 29 अप्रैल को होने वाली थी.उसकी शादी का कार्ड बांटने गई थी. तभी दबंग लोग उसकी मां को डायन कहकर मारपीट कर जख्मी कर दिया.उन दबंगो का डर गांव के लोंगो में इतना है उसके डर से गांव वाले भी नहीं बोल पाए.इस घटना में उसकी मां के गले का सोने का चेन भी और कनवाली भी छीन लिया.उन्हीं दबंगों के डर से उसकी पढ़ाई छूट गई.अब उसकी 29 अप्रैल को शादी भी नही हो सकेगी. वही एसडीपीओ अमित शरण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की में किसी विधवा महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला संज्ञान में आया है कार्यवाही की जाएगी वही SP दयाशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मामले में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है पुलिस मामले मामले की तहकीकात में जुटी है