देखिए! शेखपुरा जिलाधिकारी ने शहीद को नमन करते हुए मिट्टी भरी टोकरी उठायी, फूल माला चढ़ाया, अगरबत्ती जलाई और स्मारक का किया शिलान्यास!जय जवान!!

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
“ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी,”
कुछ इसी अंदाज में शेखपुरा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने पुंछ सेक्टर में बर्फबारी के दौरान शहीद हुए अंकित राज को नमन किया। जिलाधिकारी ने खुद मिट्टी से भरा हुआ बर्तन उठा शहीद स्मारक पर डाला, फूल चढ़ाए, अगरबत्ती जलाई, नारियल फोड़कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
ऐसा चेवाड़ा के एकाढ़ा गांव में शहीद अंकित राज के लिए बन रहे स्मारक स्थल पर किया। रविवार की सुबह जिलाधिकारी वहां पहुंचे और स्मारक स्थल पर मिट्टी ढो कर चढ़ाया।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद वीर सपूतों का भारत माता की रक्षा के लिए जान न्योछावर मातृभूमि के कर्ज अदा करना है
और हम केवल श्रद्धांजलि अर्पित करे ही उनको याद कर सकते हैं। ऐसे वीर जवानों से ही मातृभूमि सुरक्षित है और भारत आज दुनिया में सर्वश्रेष्ठ देश माना जा रहा है।
इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, चेवाड़ा सीओ अरविंद चौधरी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शंभू सिंह, कौशल किशोर, मुखिया संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
“शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही आखिरी निशां होगा!”