तेज आंधी पानी बिजली दिन भर गुल, किसानों को भारी नुकसान

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
सोमवार को तडके आये आधी पानी से जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज आधाी से कई स्थानो पर पेड गीरने और बिजली सेवा आधित हो गया। जिले में आम के साथ साथ प्याज और सब्जी के फसल के नुकसान का समाचार मिला है। तेज आधी से शेखपुरा – बरबीघा मुख्य पथ पर वाजिदपुर के पास बिजली के तार पर पेड गीर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के अलावा सडक पर यातायात भी घंटो बाधित रहा।
बरबीघा की बिजली बाधित
बरबीघा क्षेत्र की ओर जाने वाली बिजली लाइन पर इसका सीधा असर पडा था। प्राप्त जानकारी में बताया गया हैं कि अभी लोग अपने बिस्तर में दुबके हुए ही थे कि आसमान में तेज गरज के साथ छीटे पडना शुरु हो गया। बादलो के कडकने की आवाज से लोगो का दिल बैठ रहा था। डर से सहमें लोग घर के बाहर रखे आवष्यक सामानो को हटा भी नहीं पाये।
आम और प्याज को भारी नुकसान
तेज आधी पानी से आम के पेड को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आम के फल से लदे पेडो को इस आधी ने झकझोर कर रख दिया। उसी प्रकार जिले के कई क्षेत्रो में लगे प्याज के फसल को भी इस अधी से नुकसान उठाना पडा है। प्याज के खेत में पानी जमा हो जाने से किसानो के कलेजा मुह में आ गया है। इसी प्रकार जिले के कई क्षेत्रो में लगे गरमा सब्जी के फसल को भी इस पानी से नुकसान हुआ बताया गया है। हालाकि इस आधी में जिले के किसी भाग से किसी बडे जान माल के नुकसान का समाचार नहीं मिला है।