कई सालों से बंद है गांव का अस्पताल, कहां है विकास का दावा करने वाले नेता जी

कई सालों से बंद है गांव का अस्पताल, कहां है विकास का दावा करने वाले नेता जी
घाटकुसुंभा
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के कोरमा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र कई सालों से बंद है। स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने से भवन खंडहर में धीरे-धीरे तब्दील हो रहा है। इसकी देखभाल भी नहीं हो रही है और गांव वालों को स्वास्थ्य में परेशानी होने पर इलाज के लिए निजी अस्पताल अथवा दूर के अस्पताल में जाना पड़ता है। इस को लेकर गांव के युवाओं के द्वारा कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। परंतु किसी तरह की पहल नहीं हुई।
इससे गांव के लोगों में निराशा भी है। इस संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि कई सालों से अस्पताल नहीं खुल रहा है। ग्रामीण युवक आनंद कुमार, संजय सिंह, प्रदुम्न कुमार, शिव राम प्रसाद सिंह, विपुल कुमार इत्यादि ने बताया कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था।
उन्होंने आश्वासन दिया परंतु कुछ नहीं हुआ। उधर, इस संबंध में बताया गया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को आवेदन देकर यहां दो एएनएम की मांग की गई जिसकी पूर्ति नहीं हुई और इस वजह से कई सालों से यह स्वास्थ्य केंद्र बंद है।