गांव की लड़की का Video भोजपुरी गाना के साथ किया वायरल, पंचायत में महासंग्राम

गांव की लड़की का Video भोजपुरी गाना के साथ किया वायरल, पंचायत में महासंग्राम
शेखपुरा
सोशल मीडिया पर गांव के लड़कों का उपद्रव सामने आ रहा है इसको सभी मीडिया पर इसी तरह के उपद्रव की वजह से अब गांव में पंचायत होने लगी है पंचायत में महासंग्राम होने लगा है ऐसा ही महासंग्राम शेखपुरा कुसुंभा ओपी क्षेत्र के कुसुंभा गांव में गुरुवार को घटित हुआ।
दरअसल कुसुंभा गांव में गांव के लड़कों के द्वारा गांव की ही एक लड़की का सरस्वती पूजा में वीडियो बनाया गया । उस वीडियो को भोजपुरी गाना के साथ लगाकर वायरल कर दिया गया। भोजपुरी गाना के साथ एडिट करके वायरल वीडियो करने के बाद गांव में बवाल हो गया। इसी को लेकर पंचायत बुलाई गई थी।
इस पंचायत में मुखिया और सरपंच सभी को बुलाया गया था। मुखिया और सरपंच के पंचायत में ही महासंग्राम होने लगा। इस पंचायत में मुखिया संजय पासवान, सरपंच अरविंद विंद उपस्थित थे। तभी दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़े । मारामारी होने लगी। पत्थरबाजी भी हुई कई लोग इसमें चोटिल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां सब का इलाज किया गया । पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।