ओडीएफ हो गया जिला फिर बाहर शौच के लिए गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की कैसे हुई मौत

ओडीएफ हो गया जिला फिर बाहर शौच के लिए गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की कैसे हुई मौत
अरियरी-शेखपुरा
शेखपुरा जिला को ओडीएफ जिला घोषित कर दिया गया। यहां नगर और गांव पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया और सभी घरों में शौचालय होने का दावा कर लिया गया परंतु आय दिन शौच के लिए बाहर जाने पर बुजुर्ग और बच्चे की मौत की बात सामने आती है।
इसी तरह का एक मामला सोमवार को सामने आया। जिसमें शौच के लिए बाहर गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत रौंदी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग शंकर चौधरी सोमवार की सुबह शौच के लिए बाहर गए। इसी दौरान तालाब के किनारे पैर फिसल जाने से तालाब में गिर गए। गहरे पानी में चले जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। बाद में गांव वालों ने उनकी लाश को तालाब से निकाला। हालांकि लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पोस्टमार्टम भी कराया गया।