मैं विक्रमशिला बोल रहा हूं : सुनिए मेरी कहानी सियासत से लेकर साहित्य तक, भाग-1
राहुल: राजनीतिक संपादक गंगा किनारे बसे भागलपुर की गिनती ऐतिहासिक शहरों में होती है...। प्राचीनकाल में विक्रमशिला यूनिवर्सिटी यहीं हुआ करता था जिसका अवशेष अब भी है...। इस शहर को कभी सिल्क सिटी से नाम से जाना जाता था...। कई प्राचीन धार्मिक स्थल भी यहां है... पहले संथाली क्रांतिकारी तिलका...