• Wednesday, 17 April 2024
12वीं रिजल्ट। मूल्यांकन में गड़बड़ी से नाराज स्टूडेंट फेडरेशन ने दी आंदोलन की धमकी, डीएम को ज्ञापन सौंपा..

12वीं रिजल्ट। मूल्यांकन में गड़बड़ी से नाराज स्टूडेंट फेडरेशन ने दी आंदोलन की धमकी, डीएम को ज्ञापन सौंपा..

DSKSITI - Small

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो

परीक्षा में गड़बड़ी के नाराज स्टूडेंट फेडरेशन के छात्र नाराज हो गए है। फेडरेशन के द्वारा मूल्यांकन में बड़े पैमाने पे गड़बड़ी की बात कही गयी है। साथ ही जांच नहीं होने पे आंदोलन की धमकी भी दी है।

जिला बिहार स्टूडेंट फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष बिक्रम पटेल के नेतृत्व में संघ के छात्र डीएम योगेंद्र सिंह से मिल ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की।

वहीं संघ के अध्यक्ष विक्रम पटेल ने सही तरीके से कॉपी की मूल्यांकन नहीं करने का बिहार के शिक्षा मंत्री पर भी आरोप लगाया। पटेल ने बताया कि आज इस तरह के रिजेल्ट से जिला में छात्र आत्महत्या पर उतारू है जिसमे एक छात्रा में खराब रिजेल्ट की बजह से आत्महत्या भी की है । जिला अधिकारी को सौंपने आये ज्ञापन में मनीष, सुजीत, रामाशीष, अविनाश, अखिलेश, पवन, सौरभ, चंदन शामिल थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From