
शेखपुरा जिला ओडीएफ घोषित। जिला परिषद अध्यक्षा ने की घोषणा।
शेखपुरा।
शेखपुरा जिला शौच मुक्त जिला घोषित हो गया। बिहार का शेखपुरा जिला दूसरा जिला बना जो शौच मुक्त घोषित किया गया। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला कुमारी ने की।
अपने घोषणापत्र में निर्मला कुमारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शेखपुरा जिला शौच मुक्त घोषित किया जाता है। जिले में कुल 712 वार्ड और एक 115068 परिवार इसमें शामिल हुए हैं।
जिला अंतर्गत सभी परिवार के सभी सदस्य नियमित रूप से शौचालय का प्रयोग करते हैं और खुले में शौच के लिए नहीं जाते। बच्चों के मल का सुरक्षित निष्पादन किया जाता है और परिवार के सभी सदस्य शौच के बाद भोजन से पहले एवं बच्चों के मल का निष्पादन के बाद साबुन से हाथ धोते हैं।
31 जुलाई 2018 को आयोजित जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला निवासियों के संकल्प लिया है कि खुले में शौच मुक्ति के लिए यथा स्थिति बनाए रखी जाएगी और परिवार बढ़ने की स्थिति में स्वयं परिवार का शौचालय का निर्माण किया जाएगा।