मातृभूमि की रक्षा करते कश्मीर में शहीद जवान को करिये सलाम

मातृभूमि की रक्षा करते कश्मीर में शहीद जवान को करिये सलाम
शेखपुरा
शेखपुरा में शहीद जवान को आज लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं । शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले। वतन पर मरने वालों का बस यही आखरी निशा होगा। इसी गीत को चरितार्थ होता देखा जा रहा है। शहीद अंकित राज को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं । 26 वर्ष के उम्र में ही अंकित राज कश्मीर में शहीद हो गए थे। वे जिले के चेवाड़ा प्रखंड के एकाढा गांव निवासी थे। उनका जन्म 3 मार्च 1992 को हुआ।
शहीद अंकित राज के भाई ने बताया कि श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजन रखा गया है। जहां लोगों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और सलामी दी जाएगी। बताना जरूरी है कि 5 जनवरी 2018 को कश्मीर में देश की सुरक्षा करते हुए जवान अंकित राज शहीद हो गए थे । तेज बर्फबारी और बर्फ के खिसकने से वे उसके नीचे दब गए थे और वे शहीद हो गए थे। उनके शहीद की खबर मिलते ही गांव और जिले में मातम पसर गया था । उनके गांव में उनकी प्रतिमा परिवार वालों के द्वारा स्थापित की गई है। जहां प्रतिवर्ष उन्हें नमन किया जाता है।
Share on:
WhatsAppइस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें

add a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -