• Sunday, 24 November 2024
4593 युवा पहलीबार देंगें वोट, पूरी जानकारी पढ़िए

4593 युवा पहलीबार देंगें वोट, पूरी जानकारी पढ़िए

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले के 4593 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. ये सभी शताब्दी मतदाता है. जिनका नाम पहली बार मतदाता सूचि में जुड़ा है. यह पूरी आवादी का मात्र 0.55 प्रतिशत है.

हालाकि जिले में सबसे ज्यादा 127424 मतदाता 30 से 39 बर्ष आयु वर्ग के हैं. उसके बाद 109082 मतदाता 20 से 29 बर्ष आयु वर्ग के हैं.

जिले में इस बार के लोक सभा चुनाव में अस्सी बर्ष और उससे ज्यादा के आयु बाले 6527 मतदाता वोट डाल कर अपने प्रतिनिधि का चयन करंगे.

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसंख्या वार मतदता के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया है कि 70 से 79 बर्ष आयु वर्ग के 18005 मतदाता, 60 से 69 बर्ष आयु वर्ग के 38310, 50 से 59 बर्ष आयु वर्ग के 58729 और 40 से 49 बर्ष आयु वर्ग के 83798 मतदाता वोट में भाग लेंगे.

बताया गया है कि पहली जनवरी को आधार मानते हुए जिले में कुल मतदता की संख्या 457469 है.

DSKSITI - Large

जिले के शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 242045 है जिसमें 127487 पुरूष एवं 114558 महिला मतदाता है, बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 215424 है जिसमें से 240614 पुरूष एवं 216855 महिला मतदाता है. शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में 263 एवं बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में 234 कुल 497 मतदान केंद्र बनायें गये है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From