• Sunday, 24 November 2024
यहाँ बनाया गया है मॉडल बूथ, रहेगी झमाझम व्यवस्था

यहाँ बनाया गया है मॉडल बूथ, रहेगी झमाझम व्यवस्था

DSKSITI - Small

शेखपुरा

लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत बरबीघा विधान सभा एवं शेखपुरा विधान सभा के अंतर्गत 06 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुख-सुविधा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारी की गयी है। इन माॅडल बुथों विस्लेरी/जार का पेयजल अत्याधुनिक फर्नीचर सामाचार पत्र मैंगजीन आदि के साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा विशेष निर्देश दिये गये है। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी-सह-स्वीप के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यहाॅ पर व्हील चेयर, मेडिकल टीम, आदि की व्यवस्था की जा रही है।


माॅडल बुथों का नामः-
क्र॰ प्रखंड का नाम मतदान केन्द्र संख्या मतदान केन्द्र का नाम
1. बरबीघा 66 उच्च विद्यालय बरबीघा
2. शेखोपुरसराय 108 उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोवाडीह
3. शेखपुरा 188 मध्य विद्यालय बिहटा
4. अरियरी 145 मध्य विद्यालय हुसैनाबाद
5. चेवाड़ा 218 उच्च विद्यालय चेवाड़ा पूवी॰ भाग
DSKSITI - Large

6. घाटकुसुम्भा 11 मध्य विद्यालय गगौर मध्य मध्य भाग

इसके अलावे दोनों विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक पिंक बुथ बनायें गये है जहाॅ केवल महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्र सं॰-53 संयुक्त कृषि भवन उतरी भाग एवं बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या -50 डीएवी विद्यालय को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी पिंक बुथों पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों की प्रतिनियुक्त की गयी है। ये सभी कलाकार गीत-संगीत के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं को स्वागत करेंगे। एवं मतदान में सहयोगी बनेंगे। पीडब्लूडीएस मतदाताओं को कलाकार के द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से मतदान के लिए उत्साहित करेंगे। पिंक बुथों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इन मतदान केन्द्रों पर पीठासीन, पी-1,पी-2 एवं पी-3 केवल और केवल महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त की गयी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From