• Sunday, 24 November 2024
LIVE : किसान त्राहिमाम, यूरिया की कालाबाजारी सरेआम

LIVE : किसान त्राहिमाम, यूरिया की कालाबाजारी सरेआम

DSKSITI - Small

किसान त्राहिमाम, यूरिया की कालाबाजारी सरेआम

शेखपुरा

https://youtu.be/vzK0xHcmD_8

शेखपुरा जिले में यूरिया की कालाबाजारी सरेआम है । पिछले कई महीनों से यूरिया की किल्लत को लेकर कथित तौर पर कालाबाजारी का बाजार गर्म है। यूरिया का कृत्रिम किल्लत करके उसे काला बाजार में बेचने का यह खेल लगातार जारी है। अधिकारियों की मानें तो जिले में कहीं काला बाजार का मामला नहीं है। परंतु किसान खुद बता रहे हैं कि वह कहां से और कितने में यूरिया एक बैग खरीदे हैं।

कुछ दिन है मौका, कॉल करें:- 9430804472

DSKSITI - Large

बिस्कोमान में जब तक यूरिया उपलब्ध रहती है तब तक उसकी कीमत नहीं बढ़ती है परंतु बिस्कोमान में यूरिया खत्म होते हैं 3:60 से ₹400 प्रति बैग यूरिया की बिक्री शुरू हो जाती है। ऐसे ही शेखपुरा सदर प्रखंड से लेकर बरबीघा प्रखंड, शेखोपुर सराय प्रखंड सभी जगह किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। यूरिया काला बाजार से खरीद रहे हैं और काला बाजार से बेचने वालों की बल्ले-बल्ले है। बताया जाता है कि थोक विक्रेताओं के द्वारा गहरी कमाई की जा रही है और इसमें कृषि विभाग के अधिकारी की भी मिलीभगत रहती है। उधर जिला कृषि पदाधिकारी की मानें तो जिले में यूरिया की कालाबाजारी नहीं है। जिन किसानों को कालाबाजारी से यूरिया मिल रहा है वह लिखित शिकायत करेंगे तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/vzK0xHcmD_8
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From