• Wednesday, 27 November 2024
भव्य कलश यात्रा के साथ नंदी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू

भव्य कलश यात्रा के साथ नंदी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू

DSKSITI - Small

भव्य कलश यात्रा के साथ नंदी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा के कुछ कुशेढी गांव में स्थित पंच वदन स्थान शिव मंदिर में नंदी बाबा महाराज की भव्य और विराट प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को शुरू हो गया। यह अनुष्ठान वाराणसी से आए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा किया जा रहा है।

 प्राण प्रतिष्ठा के इस तीन दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

 

विधि विधान से मंदिर परिसर के कुआं से जल कलश में भरकर गांव में श्रद्धालुओं का भ्रमण हुआ। इस दौरान जय श्री राम और हर हर महादेव के भक्तिमय नारो से वातावरण गुंजायमान रहा।

 

DSKSITI - Large

कलश यात्रा में पुरोहित के रूप में पिंजड़ी निवासी कारू सिंह की भागीदारी देखी गई। वही इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दी। जिसमें बरबीघा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय सिंह, पिंजड़ी के पूर्व मुखिया पवन किशोर, मोनू कुमार , गोपाल सिंह, पिंटू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

तीन दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में बुधवार को बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा ।  उनके निजी प्रयास से एक भव्य अतिथि शाला का भी शिलान्यास रखा जाएगा । बता दें की मंदिर में मंत्री के सहयोग से भगवान भोले का चांदी से निर्मित , छत्र, अरघा , नाग इत्यादि से श्रृंगार किया गया है। जबकि मंदिर में नंदी महाराज की स्थापना भी कराई जा रही है। मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From