• Monday, 28 April 2025
चोरों के निशाने पर है यह गाँव, फिर चोरी को दिया अंजाम, पुलिस के हाथ खाली

चोरों के निशाने पर है यह गाँव, फिर चोरी को दिया अंजाम, पुलिस के हाथ खाली

stmarysbarbigha.edu.in/

चोरों के निशाने पर है यह गाँव, फिर चोरी को दिया अंजाम, पुलिस के हाथ खाली

शेखपुरा

 जिला के बरबीघा प्रखंड स्थित पिंजड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने फिर एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली। घटना नीरज कुमार उर्फ बिट्टू, पिता मुनेश्वर प्रसाद सिंह के घर की है, जो पिछले एक साल से बाहर रह रहे थे। इससे पहले भी हुई चोरी कर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। 

परिवार में शादी होने के कारण बिट्टू जब गांव लौटे तो देखा कि चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़ दिया। घर के भीतर रखे ट्रंक और गोदरेज का ताला भी तोड़कर उसमें रखे चांदी, पीतल और कांसे के बर्तन, कपड़े और अन्य कीमती सामान चुरा लिए गए। इसके अलावा घर में लगाए जाने के लिए लाए गए 8 नए सीलिंग फैन भी चोर उठा ले गए।

 

बिट्टू ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि यह इस गांव में बीते एक वर्ष में तीसरी चोरी की घटना है, और चोर अक्सर खाली पड़े घरों को निशाना बना रहे हैं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी गौरव कुमार एफएसएल टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना लगभग दो महीने पुरानी प्रतीत होती है, क्योंकि सामानों पर मोटी धूल की परत जमी हुई थी। एफएसएल टीम को मौके से कोई विशेष सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी ने कहा कि समय रहते सूचना मिलने पर ही सटीक जांच संभव होती है।

 

इससे पहले भी पिंजड़ी गांव में कई घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महीने ही गुड्डू कुमार, पिता स्व. रामावतार सिंह के घर में उस समय चोरी की गई थी जब वह घर में ही मौजूद थे और चोरों ने बाहर से छिटकनी लगाकर वारदात को अंजाम दिया था।

DSKSITI - Large

 

वहीं विनोद कुमार उर्फ बबलू (पिता जयप्रकाश सिंह) और मणिशंकर कुमार (पिता स्व. किंकर सिंह), जो नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उनके घरों में भी पहले चोरी हो चुकी है।

 

 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like