गांव गांव घूमेगा रथ और बताएगा मोदी सरकार की उपलब्धि, जानिए
गांव गांव घूमेगा रथ और बताएगा मोदी सरकार की उपलब्धि, जानिए
शेखपुरा
बुधवार को असंगबा चुबा आओ, संयुक्त सचिव नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार-सह- केन्द्रीय प्रभारी नीति आयोग की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी के द्वारा पौधा देकर प्रभारी पदाधिकारी (नीति आयोग) का स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि 21 नवंबर 2023 से पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य भारत सरकार के द्वारा चल रहे लोक कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुँचाना है। अभी भी बहुत सारी ऐसी योजनाएँ हैं जिसकी जानकारी आमलोगों में नही होने के कारण उनको लाभ नही मिल पाता है।
शेखपुरा जिले के सभी 49 पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का संचालन किया जायेगा। जिसमें सभी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, हर घर जल जीवन मिशन, जन-धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान योजना आदि को प्रदर्शित कर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रभारी पदाधिकारी द्वारा इसके लिए हरेक पंचायत के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी नामित करने का निदेश दिया गया। उनके उपर कार्यक्रम के सफल संचालन एवं रिपोर्टिंग की जिम्मेवारी होगी। इनके उपर यह भी जिम्मेवारी होगी कि वो कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़े। इसके अलावे आई॰टी॰ प्रबंधक रिपोर्टिंग हेतु सभी विभागों को आई॰टी॰ पोर्टल पर अपलोडिंग हेतु प्रशिक्षित करेंगे। इसमें यह अनिवार्य रुप से ध्यान रहे कि केवल गुणवत्तपूर्ण तस्वीर ही अपलोड किये जायें। जिला स्तर से भी इस कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जाय।
केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी नीति आयोग द्वारा नीति आयोग के तहत तैयार की जा रही पोषण वाटिका हब का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें लगे पौधे के बारे जानकारियाँ ली गई एवं महत्वपूर्ण सुझाब भी दिये गये।
इसके अतिरिक्त नीति आयोग के विभिन्न अवयवों पर जिले की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं सिचाई, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, आदि पर मुख्यरुप से ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। वर्त्तमान में वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास हो, स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार दर्ज किया गया है। देश के आकांक्षी जिले की रैंकिंग में जिला का स्थान 36 वाँ है, जवकि कौशल विकास में अपने जिले का स्थान 03रा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि हमलोगों के द्वारा जिले में सभी गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व जाँच शत-प्रतिशत कराने पर फोकस किया जा रहा है। नीति आयोग के बहुत सारे इंडिकेटर पर हमारी उपलब्धि शत-प्रतिशत है। कुछ इंडिकेटर की उपलब्धि में सुधार हेतु अभी और प्रयास किया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षकों के अनुपात में वर्त्तमान में हुई बहालियों से सुधार हुए हैं।
केन्द्रीय प्रभारी नीति आयोग के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया अबतक स्कूल ड्रॉप आउट होने वाले बच्चों को खासकर 08वीं से 09वीं वर्ग की बच्चियाँ का सर्वे कर चिन्हित करें एवं ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े। साथ ही स्कूल छोड़ने के कारणों का पता करें और उसका निदान भी करें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!