• Sunday, 24 November 2024
कुआं में गिरी भैंस, पोकलेन मशीन भी नहीं कर सका रेस्क्यू तो गांव वालों ने लगाया अपना जुगाड़ी दिमाग

कुआं में गिरी भैंस, पोकलेन मशीन भी नहीं कर सका रेस्क्यू तो गांव वालों ने लगाया अपना जुगाड़ी दिमाग

DSKSITI - Small

कुआं में गिरी भैंस, पोकलेन मशीन भी नहीं कर सका रेस्क्यू तो गांव वालों ने लगाया अपना जुगाड़ी दिमाग

शेखोपुरसराय

शुक्रवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी गांव में एक भैंस कुएं में गिर गई। यह भैंस गांव के ही फकीरा महतो की थी। भैंस के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही भैंस के मालिक सहित गांव के लोग कुआं पर जूटे और भैंस को निकालने के तरह-तरह के उपाय करने लगे।

कई गांव वालों के द्वारा भैंस को निकालने के लिए कुआं में सिढ़ी लगाकर प्रवेश किया गया परंतु भैंस को रेस्क्यू करना संभव नहीं हो सका। कुछ गांव वालों की सलाह पर पोकलेन मशीन बुलाई गई। पोकलेन मशीन से भैंस को निकालने का प्रयास किया गया परंतु यह भी सफल नहीं हुआ। बाद में गांव वालों ने जुगाड़ी दिमाग लगाकर भैंस को सफलतापूर्वक कुआं से निकाल लिया। इसको लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीण ने बताया कि या भैंस फकीरा महतो की थी। चरने के दौरान सुबह में भैंस कुआं में गिर गई जिसे निकालने के सभी प्रयास असफल हो गए। फिर गांव के लोगों ने जुगाड़ लगाते हुए कुआं में अगल-बगल के बोरिंग से पानी भर दिया। कुआं में पानी भरने के बाद भैंस धीरे-धीरे ऊपर आ गई और गांव वालों के सहयोग से उसे बचा लिया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From