• Sunday, 20 July 2025
शेखपुरा में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

शेखपुरा में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

शेखपुरा, 19 जुलाई 2025

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, पटना के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को शेखपुरा जिला मुख्यालय में शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला। संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में समाहरणालय से चांदनी चौक तक यह जुलूस निकाला गया, जिसमें सैंकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

शिक्षकों की सात सूत्री मांगों में सेवा की निरंतरता, वेतन विसंगति का समाधान, पदोन्नति, स्थानांतरण, बीपीएससी शिक्षकों की वार्षिक वेतनवृद्धि तथा शनिवार को अर्द्धदिवसीय कार्यदिवस शामिल हैं। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जुलूस के दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शिक्षकों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से जिला महासचिव आमोद प्रियदर्शी, मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष ललन जी, रमेश कुमार, जिला सचिव मुकेश प्रसाद सिंह, मुख्य प्रवक्ता भवेश भारती, कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, सदर प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण चौधरी, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र जी समेत कई अन्य शिक्षक नेता और सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन और उग्र रूपले सकता है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like