• Saturday, 23 November 2024
Success Story: कोविड-19 ने बेरोजगार किया और बन गई मशरूम गर्ल

Success Story: कोविड-19 ने बेरोजगार किया और बन गई मशरूम गर्ल

DSKSITI - Small

कोविड-19 ने बेरोजगार किया और बन गई मशरूम गर्ल

 

शांति भूषण/मोतिहारी/संपादक मंडल

 

कहते हैं कर्मठ लोगों की बेरोजगारी नए आयाम गढ़ती है इसी का एक ताजा उदाहरण है मोतिहारी की मुस्लिम लड़की जैनब बेगम । जैनब की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है । कोविड-19 आने के पहले जैनब महाराष्ट्र में एक अच्छी नौकरी कर रही थी अचानक कोविड-19 के दौर में कई कंपनियां बंद हुई और उसी दौर में इसकी भी नौकरी छुट्टी और वापस अपने घर मोतिहारी पहुंच गई ।

 हमारे पास पूंजी के नाम पर कुछ भी नहीं था

 घर पर बेरोजगारी का पहाड़ और सामने रोजगार की तलाश में जैनब की मुलाकात अनायास ही कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी के वैज्ञानिकों से होती है और तब जैनब जैनब से मशरूम गर्ल बन जाती है। जैनब बताती है की शुरुआत में व्यवसाय करने के लिए हमारे पास पूंजी के नाम पर कुछ भी नहीं था और हमने ₹400 में 2 किलो मशरूम का बीज लिया और उससे बहुत सारे मशरूम निकले और उनको बेचा । बस उसी मशरूम बिक्री ने जैनब को मशरूम उत्पादन के लिए प्रेरित किया । बातचीत में जैनब कहती है कि हमने 400 से इस बिजनेस को शुरू किया है और हमें लगता है कि हम 4 करोड़ की मंजिल भी अब इससे ही तय कर सकते हैं ।

DSKSITI - Large

Video के लिए नीचे जाएं

new

SRL

adarsh school

st marry school

आज जैनब बेगम मोतिहारी में मशरूम गर्ल कैफे के नाम से अपना एक काउंटर भी चलाती है जिसमें मशरूम का पकोड़ा, मशरूम की बिरयानी ,मशरूम का पेड़ा, मशरूम का अचार और अन्य मशरूम के उत्पाद बड़े शान से बेच रही है और खरीदने वालों की तादाद भी जैनब के पास अच्छी खासी है । बातचीत के क्रम में भावुक होते हुए इस मशरूम गर्ल ने अपनी 6 साल की बच्ची के बारे में कहते हुए बताती है कि जब महाराष्ट्र की नौकरी से निकाल देने के बाद जब वापस घर आई तो इस बच्ची का चेहरा देखकर ही मन दहल जाता था और रात दिन बस यही सोचती थी कि आगे मेरा और मेरी बेटी का भविष्य क्या होगा लेकिन आज हम अपनी जिंदगी में खुश ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से अपने इस व्यवसाय से संतुष्ट हैं । वह कहती है कि हमने अभी हाल में ही एक इंजीनियरिंग किया हुआ लड़का को मशरूम के बिजनेस से जोड़ा है और उसको हमने ट्रेनिंग भी दी है और वह भी मशरूम अचार पर काम कर रहा है । और मेरी इच्छा है कि बिहार का हर वह लड़का या हर वह युवा जो बेरोजगार है इस व्यवसाय से जुड़े तो हमें और खुशी होगी और उन बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के रूप में एक बेहतर विकल्प मिल सकेगा।

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like