
शेखपुरा में सिपाही भर्ती परीक्षा की कड़ी निगरानी, होटलों में छापेमारी

शेखपुरा में सिपाही भर्ती परीक्षा की कड़ी निगरानी, होटलों में छापेमारी
शेखपुरा।
शेखपुरा जिले में बुधवार को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक बलीराम कुमार चौधरी सहित प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा जिले के पाँच केंद्रों — इस्लामिया स्कूल, डीएम हाई स्कूल, महिला कॉलेज, उषा पब्लिक स्कूल और संस्कार पब्लिक स्कूल — में संपन्न कराई जाएगी।
यह परीक्षा कुल छह तिथियों में क्रमशः 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है, लेकिन परीक्षार्थियों को केवल सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं — जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच आदि — ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों की कड़ी जांच और तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा।
इस बीच, शेखपुरा पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम नगर क्षेत्र के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई संभावित संदिग्धों की पहचान के उद्देश्य से की गई, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकी जा सके। हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कदम पूर्ण सतर्कता के तहत उठाया गया है, ताकि सिपाही भर्ती परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ

संपन्न हो सके।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!