• Sunday, 24 November 2024
जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा ग्रामीण बाजार की शुरुआत

जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा ग्रामीण बाजार की शुरुआत

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु तत्पर ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका की शेखपुरा इकाई अंतर्गत शेखोपुर सराय प्रखंड में आज जीविकोपार्जन को एक नई दिशा प्रदान करते हुए रौशन जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा ग्रामीण बाजार की शुरुआत की गई।

रौशन संकुल संघ की अध्यक्षा एवं ग्रामीण बाजार की अध्यक्षा ने सम्मिलित रूप से ग्रामीण बाजार का उद्घाटन किया। रौशन संकुल संघ की अध्यक्षा प्रमिला देवी ने बताया कि गांव-गांव में जीविका से जुड़ी दीदियों द्वारा किए जा रहे छोटे-छोटे किराना दुकान और गुमटी को कम कीमत पर शुद्ध एवं स्वच्छ सामानों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए। इस ग्रामीण बाजार में वर्तमान में कुल 41 दीदियां जुड़ी हुई हैं। आगे पूरे प्रखंड की लगभग 100 जीविका दीदियों को इससे जोड़ने की योजना है।

DSKSITI - Large

ग्रामीण बाजार की अध्यक्षा श्शकुंतला देवी ने बताया कि यह ग्रामीण बाजार जीविका दीदियों के साथ-साथ आम जनों के लिए भी सेवारत है जहां से लोग थोक एवं खुदरा भाव में जेनरल स्टोर, खाद्यान्न सामग्री और सौंदर्य प्रसाधन के भी सभी सामान खरीद सकते हैं। मौके पर उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि जीविका दीदियों का, जीविका दीदियों के लिए, जीविका दीदियों द्वारा शुरुआत किए गए ग्रामीण बाजार में हर प्रकार के खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता है। जो कम कीमत में उच्च क्वालिटी मुहैया कराती है।

विशेषकर जिले की जीविका दीदियों द्वारा निर्मित शुद्ध एवं स्वादिष्ट सुखसागर प्याज के पाउडर एवं मसाले, चतुर्भुज उत्पादक समूह द्वारा हस्तनिर्मित अगरबत्ती, खुशी जीविका सैनिटरी नैपकिन इत्यादि सामान यहां आसानी से उपलब्ध हैं। जिले का यह दूसरा ग्रामीण बाजार है। इससे पूर्व अक्टूबर 2019 में चेवाड़ा प्रखंड में ग्रामीण बाजार की शुरुआत की गई थी जहां औसतन प्रत्येक माह 3 लाख से अधिक की बिक्री हो रही है। जिले में इस योजना को विस्तारित करते हुए अरियरी, बरबीघा, घाट कुसुम्भा एवं शेखपुरा सदर में ग्रामीण बाज़ार खोलने की योजना है। इस अवसर पर जिला यूनिट से शशि शेखर आजाद, रवि केशरी, निरंजन कुमार, आनंद शंकर, आमोद एवं कंसल्टेंट अनुज उपाध्याय के साथ साथ प्रखण्ड टीम से बीपीएम पंकज कुमार धीर, राहुल प्रियदर्शी, संजीव कुमार, मनीषी, रूमाना, अभिमन्यु ने अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From