शेखपुरा पैक्स चुनाव: पुराने पैक्स अध्यक्ष का चला सिक्का, कुछ जगह नए ने दिखाया दम
शेखपुरा पैक्स चुनाव: पुराने पैक्स अध्यक्ष का चला सिक्का, कुछ जगह नए ने दिखाया दम
शेखपुरा
पैक्स के चुनाव में पुराने पैक्स अध्यक्ष का सिक्का बरकरार रहा। लगभग सभी जगह पर पुराने पैक्स अध्यक्ष की जीत हुई और काफी प्रयास के बाद भी नए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जीतने में असफल रहे। शुक्रवार को देर शाम तक हुए चुनाव के बाद रात में ही मतगणना शुरू कर दी गई। रात भर अधिकारियों के देखरेख में मतगणना होती रही। 11:00 बजे रात्रि से परिणाम आना शुरू हुआ और 4:00 सुबह तक सारे परिणाम आ गए।
बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष की बात करें तो बरबीघा के पांक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार उर्फ धिरमनी की शानदार जीत हुई। उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को बहुत बड़े अंतर 582 मतों से पराजित किया।
केवटी पंचायत में भी पुराने पैक्स अध्यक्ष बबलू कुमार ने जबर्दस्त जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर दिया।
तेउस पंचायत की बात करें तो वहां भी त्रिशूल धारी सिंह के भाई योगेंद्र सिंह की शानदार जीत हुई और पूरे विपक्ष की एकता के बाद भी उन्होंने इस सीट को बरकरार रखा। विपक्ष एकजुट और सारे तिकड़म के बाद भी यहां जीत मिली।
पिंजड़ी पंचायत में भी बृजेश कुमार उर्फ नागी सिंह की पत्नी निर्मला देवी की शानदार जीत हुई ।
कुटौत पंचायत में पुराने पैक्स अध्यक्ष रामविलास सिंह ने भी जबरदस्त जीत हासिल की।
सामस पंचायत में पुराने अध्यक्ष जनार्दन सिंह जीते। मालदह पुराने का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
शेखोपुरसराय
प्रखंड के ओनमा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में नए उम्मीदवार पंकज कुमार ने 420 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी रोशन कुमार जिन्हें की 335 मत प्राप्त हुए है ,उनको पराजित किया है।
शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में शशिकांत प्रसाद ने 306 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र प्रसाद जिन्हें की 175 मत प्राप्त हुए है ,उनको पराजित किया है।
अंबारी से पुराने अध्यक्ष कुंदन कुमार की जीत हुई।
मोहब्बतपुर से अंशु कुमारी की जीत हुई।
Ariyari
अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत से नियाज खान, वरुणा से सोनी देवी, विमान से पंकज कुमार, हुसैनाबाद से संजीव कुमार, एफनी से पप्पू कुमार ने जीत दर्ज की। कसार पंचायत से युगल किशोर चोहर दरगाह से कुमुद रंजन, हजरतपुर मडरो से कमलेश कुमार ने जीत दर्ज की।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!