• Sunday, 24 November 2024
छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन। तलाकशुदा महिलाओं को मिलेगी सहायता

छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन। तलाकशुदा महिलाओं को मिलेगी सहायता

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा ।

जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह  शेखपुरा के अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई। सत्येन्द्र त्रिपाठी,  जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया है लेकिन बिजली का कार्य बाधित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इसके लिए कार्यपालक अभियंता, भवन से सम्पर्क कर बिजली की कार्य को पूर्ण करायें। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए 214 एवं प्री-मैट्रीक छात्रवृति के लिए 340 आवेदन प्राप्त हुई हैं। उन्होने बताया कि दोनों छात्रवृति के योजना की अंतिम तिथि को 31.10.2018 तक विस्तारित की गई है।

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत जिले में 84 विधार्थी प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण हुए हैं जिन्हें प्रति छात्र 10-10 हजार रू की राशि सुलभ करायी जा रही है। तलाकसूदा महिलाओं से 08 आवेदन प्राप्त हुए है। इसके तहत बेसहारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए एक मुश्त राशि 25000 रू0 आर्थिक मदद दी जाती है। रोजगार हेतु बैंक के माध्यम से 16 लोगों को जोड़ा गया है। जिला उद्योग महाप्रबंधक के द्वारा उद्योग लगाने हेतु जिले के आवेदकों को 25 लाख रू0 उपलब्ध कराया जाता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस्लामियां छात्रावास जिला में कार्यरत है जिसमें 20 छात्र रह कर अध्ययन कर रहें है। उनको प्रति माह 1000 रू0 की दर से छात्रावास छात्रवृति दी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि 100 छात्रों के सीट विरूद्ध केवल 20 छात्र क्यों रह रहें हैं। शतप्रतिशत सीटों को भरने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें ।

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कृत कार्यों को इन्टरनेट पर लोड करना आज सुनिश्चित करें इससे जिले का रैकिंग नीचे जा रहा है । शस्त्र लाईसेन्स के वरीय पदाधिकारी संजय कुमार डी0सी0एल0आर0 को निदेश दिया गया है कि जिले के सभी लाईसेन्सों को नडाल पर लोड करना है। जिनके द्वारा अबतक विवरण नहीं दिया गया है उनसे प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठायें। मानवाधिकार एवं लोकायुक्त के सभी लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन करायें।

आज की बैठक में प्रमोद कुमार जिला गोपनीय प्रभारी, संजय कुमार डी0सी0एल0आर0,  प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित  थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From