![सत्यम, शिवम, सुंदरम सहित उसकी मां हो गई लापता, हत्या की आशंका](https://sheikhpuranews.com/public/default-image/default-730x400.png )
सत्यम, शिवम, सुंदरम सहित उसकी मां हो गई लापता, हत्या की आशंका
![DSKSITI - Small](https://sheikhpuranews.com/public/public/images/20240128195901-snews-27.webp)
सत्यम, शिवम, सुंदरम सहित उसकी मां हो गई लापता, हत्या की आशंका
शेखपुरा
जिला के बरबीघा अंतर्गत कुटौत से सत्यम, शिवम, सुंदरम की मां सिहंता देवी लापता है। तीनों बच्चे भी लापता हो गए। हत्या की आशंका से सिहंता की माता, भाई परेशान है। इसको लेकर थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है।
बरबीघा थाना में परिवार के लोग
गायब महिला के भाई दिनेश सिंह के पुत्र नीतीश कुमार नालंदा जिला के गिरियक थाना के महिला गांव के निवासी हैं।
आवेदन में उसने कहा है कि 9 वर्ष पहले कुटौत के उदय शंकर सिंह के पुत्र लल्लू कुमार से अपनी बहन की उसने शादी की थी । उसे तीन बच्चे भी हैं । सत्यम, शिवम, सुंदरम तीनों का नाम है।
डेढ़ साल पहले ₹5 लाख दहेज की मांग को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद गुरुवार को उसकी बहन लापता हो गई ।
![DSKSITI - Large](https://sheikhpuranews.com/public/public/images/20240924151445-snews-41.webp)
आवेदन में कहा गया है कि गांव के किसी अनजान नंबर से यह सूचना दी गई कि आपकी बहन की हत्या कर दिया गया। हम लोग परिवार के साथ घर पर पहुंचे तो सभी ताला लगाकर भाग गया। घर में सबूत को छुपाने के लिए घर को मिट्टी से निप दिया गया था। वही चूड़ी टूटा हुआ भी बिखरा हुआ था। एक सब्जी काटने वाला हसुआ फेंका था जिसपर खून लगा था।
गांव के सभी लोग इसमें एकमत हो गए हैं । कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। बताया कि उनकी बहन की हत्या करके लाश को गायब कर दिया गया है । बच्चों को भी गायब कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस भी मौके पर गई थी। परंतु घर में कोई नहीं था । उधर, परिवार के लोगों का कहना है कि गांव के आसपास ही चुपके से लाश जलाने का प्रयास परिवार के लोग कर रहे हैं।
![new](https://sheikhpuranews.com/public/public/images/20240923212909-snews-13.webp)
![SRL](https://sheikhpuranews.com/public/public/images/20240128195723-snews-47.webp)
![adarsh school](https://sheikhpuranews.com/public/public/images/20240517105458-snews-7.webp)
![st marry school](https://sheikhpuranews.com/public/public/images/20240512074004-snews-10.webp)
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!