• Sunday, 24 November 2024
विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए बच्चे हुए सम्मानित

विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए बच्चे हुए सम्मानित

DSKSITI - Small

बरबीघा

आदर्श कोचिंग सेंटर के प्रांगण में बाल विज्ञान कांग्रेस शेखपुरा के द्वारा आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के बच्चे पुरस्कृत हुए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को आदर्श कोचिंग सेंटर अर्जुन टॉकीज के पीछे नाला रोड बरबीघा में बच्चों के बीच लिखित प्रतियोगिता का आयोजन तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

लिखित प्रतियोगिता का परिणाम‌ एक मार्च 2020 को निकला। जिसमें चयनित विद्यार्थियों के बीच मौखिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के कई बाल विज्ञानियों ने भाग लिया।

जिसमें सफल प्रतिभागी इस प्रकार हैं जूनियर वर्ग प्रथम पुरस्कार गोलू कुमार, संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा द्वितीय पुरस्कार तन्नु कुमारी, राजराजेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा तृतीय पुरस्कार रघुवीर कुमार, मध्य विद्यालय सर्वा को मिला। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार गुड़िया कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा द्वितीय पुरस्कार मधु कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा को प्राप्त हुआ ।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी, अध्यक्ष निर्णायक मंडल राजकुमार प्रसाद सिंह, आदर्श कोचिंग सेंटर की प्राचार्या सह महिला विकास मंडल के सचिव खुशबू कुमारी, यशपाल जी, धर्मेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस , विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में भारत में सन 1986 ईस्वी से हर साल 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (नेशनल साइंस डे) मनाया जाता है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर सी वी रमन ने 28 फ़रवरी सन् 1928 को की थी जिसे रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता है। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था। यह किसी भी भारतीय व एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From