• Sunday, 24 November 2024
साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता

साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता

DSKSITI - Small

बरबीघा

जिले के शेखोपरसराय प्रखंड अंतर्गत ओनामा स्थित साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के बगल में स्थापित साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी को फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा B.Pharm में 100 सीट एवं D.Pharm में 60 सीट पर नामांकन लेने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। कॉलेज के निदेशक अंजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कोर्स के संचालन हेतु भवन के साथ-साथ अन्य भौतिक संसाधन लाइब्रेरी, लैबोरेटरी, लैब, वर्ग कक्ष आदि का कार्य पूर्ण करने के बाद ही मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन की गई थी।

DSKSITI - Large

जिसके उपरांत सभी प्रक्रिया पूर्ण कर फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृति दी गयी है। हर्ष के साथ कहा गया कि जिले के इंटर साइंस के छात्र/छात्राओं को फार्मेसी कोर्स करने हेतु पूर्व की भांति अब अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नही होगी।
नामांकन हेतु इंटर साइंस में 50 प्रतिशत सामान्य एवं 45 प्रतिशत आरक्षित कोटी के पास छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं, B.Pharma कोर्स में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि जिस उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ टीचर ट्रेनिंग कोर्स संचालन किया जा रहा है, उससे भी उत्कृष्टता व सुगमता के साथ फार्मेसी कॉलेज का संचालन किया जायेगा। नामांकन की प्रक्रिया मई माह में शुरू होगी। विस्तृत जानकारी हेतु 9934139815 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From