• Sunday, 24 November 2024
साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम संचालन हेतु रूटीन जांच  

साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम संचालन हेतु रूटीन जांच  

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के बी० फॉर्म० पाठ्यक्रम संचालन हेतु आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के द्वारा गठित टीम ने आज रूटीन जांच का कार्य किया। जैसा कि ज्ञात है कि संस्थान के आधारभूत संरचना की जांच एवं आवश्यकताओं का आकलन करने हेतु डॉ० केशव कुमार सिन्हा असिस्टेंट प्रोफेसर फार्माकोलॉजी विभाग पटना मेडिकल कॉलेज एवं डॉक्टर दीपांकर श्री ज्ञान असिस्टेंट रजिस्ट्रार के द्वारा इस कार्य को संपन्न किया गया।
महाविद्यालय की कार्य व्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। साई ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा सभी  पदाधिकारीगणों का स्वागत-कार्य किया गया एवं उन्होंने कहा कि इस सुदूर परिक्षेत्र में महाविद्यालय खोलने का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है इस समस्या का समाधान और उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें देश की मुख्यधारा में जोड़ने का लक्ष्य हमारे द्वारा रखा गया है। इस अवसर पर साई कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From