• Sunday, 24 November 2024
कृषि बिल पर देश में बवाल, इधर कृषि विभाग किसानों को समझा रहा है फायदा

कृषि बिल पर देश में बवाल, इधर कृषि विभाग किसानों को समझा रहा है फायदा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

कृषि बिल को लेकर जहां देशभर में बवाल है और दिल्ली में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है वही कृषि विभाग के द्वारा प्रोजेक्टर मशीन से किसानों को कृषि बिल के फायदे समझाए जा रहे हैं । ऐसा ही एक पहल बरबीघा के तेउस पंचायत के नरसिंहपुर गांव में देखने को मिला। प्रोजेक्टर मशीन से कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किसानों को कृषि बिल के फायदे बताए गए । इस प्रोजेक्टर से किसानों को कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए अगल बगल के गांव से किसानों को बुलाया गया था और उनको कृषि बिल से होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी दी गई।

DSKSITI - Large

इसको लेकर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के द्वारा पत्र जारी कर सभी कृषि विभाग के कर्मचारियों, पदाधिकारियों को इस में पहल करने के लिए कहा गया था। इसके लिए प्रोजेक्टर इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जिसमें किसानों को कृषि बिल के बारे में समझाना है। कृषि अधिनियम बिल 2020 के बारे में भारत सरकार द्वारा निर्गत लघु फिल्म की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आत्मा योजना अंतर्गत उपलब्ध कराए गए पीकू प्रोजेक्ट और हैंडहेल्ड डिवाइसेज के माध्यम से प्रखंड पंचायत में पदस्थापित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी इसमें लगाए गए थे। जिसके आलोक में अभियान चलाया गया है। परियोजना निदेशक के पत्र के अनुसार किसानों को कृषि बिल के बारे में समझाया गया। बिल को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास, एटीएम विकास कुमार, एपी राकेश कुमार, किसान सलाहकार महेश कुमार, विनोद कुमार, महेश यादव, अमरनाथ सिंह, जगदीशपुर पंचायत से भोला यादव, विजय कुमार, नगेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य किसान शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From