• Sunday, 24 November 2024
रालोसपा नेता बोले – महागठबंधन एकजुट, नेता का चयन जल्द

रालोसपा नेता बोले – महागठबंधन एकजुट, नेता का चयन जल्द

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रालोसपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी पंचायत अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्षों की बैठक रविवार को निजी सभागार में आयोजित की। इस अवसर पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जितेंद्र नाथ ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और जल्द ही हमलोग नेता की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि सभी दल जल्द ही एक साथ बैठेंगे और नेता के नाम का औपचारिक एलान करेंगे।

उन्होंने स्थानीय नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी शेखपुरा सीट लड़ेगी और इसकी तैयारी बहुत मजबूती से हो। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए इस बार ऑनलाइन और डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल से अपनी बात को जनता तक पहुंचाना होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी बूथ पर बूथ कमेटी का काम पूरा कर लिया जाना चाहिए।

DSKSITI - Large

राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने कहा कि पार्टी अगले चुनाव में न सिर्फ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लेकर जाएगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई और सुनवाई पर एक रोडमैप भी पेश करेगी। प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया ने कहा कि बिहार और शेखपुरा में बाहर से आये प्रवासियों का मुद्दा इस चुनाव में प्रमुखता से रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरंटिन सेंटर में कुव्यवस्था से लाखों बिहारवासियों को बहुत दर्द में गुजरना पड़ा है। राज्य को पहले चरण में ही प्रवासियों को लाने की मांग रालोसपा करती रही।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने की। इस अवसर पर शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में प्रदेश सचिव प्रमोद यादव, श्यामसुंदर कुशवाहा, विजय कुशवाहा, सहदेव कुशवाहा, सरयुग कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, बिपुल सिंह, राम प्रसाद दास, प्रेम कुमार गुप्ता, रामजन्म पासवान, अमीर महतो, विद्यासागर, सुभाष सिंह, शंकर कुमार, राजीव पटेल, राजशंकर, भारतेंदु, राजेश, कुंदन महतो, प्रेम नाथ मेहता, रविशंकर मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From