• Sunday, 24 November 2024
श्रमजीबी पत्रकार यूनियन ने निःसहायों के बीच चलाया राहत कार्य

श्रमजीबी पत्रकार यूनियन ने निःसहायों के बीच चलाया राहत कार्य

DSKSITI - Small

घाटकुसुम्भा

बुधवार की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान लोगो को आने वाली कठिनाई के समय जिला श्रमजीबी पत्रकार यूनियन ने भी मदद का हाथ बढाया है। चरुआमा गांव के समाजसेवी जावेद खान की सहयोग से पत्रकारों ने प्रथम दिन यह अभियान सुदूरवर्ती घाटकुसुम्भा प्रखण्ड क्षेत्र के माफो गाव में चलाया। जिसमे यूनियन के जिला महासचिव व पत्रकार नवीन कुमार, अरविंद कुमार, सुबिद पांडेय, कौशल किशोर के साथ सेविनिवृत सैनिक रामानुज सिंह, समाजसेवी गोपेश कुमार, देवनन्दन सिंह, विजय कुशवाहा, डब्लू ठाकुर, विनोद यादव आदि ने भी वितरण कार्य मे सहयोग किया।

DSKSITI - Large

यह अभियान माफो गांव के मांझी टोला, रविदास टोला, चौधरी टोला व पासवान टोला में चलाया गया। इन टोलो के चिन्हित गरीब और असहाय परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की गयी। राहत सामग्री में मास्क, साबुन आदि भी शामिल था.। प्राप्त जानकारी में बताया गया कि इस अभियान में 250 मास्क, 50 परिवारों का राशन सामग्री, 50 साबुन, 50 ग्लब्स, चावल, चूडा, गुड़, नमक, आलू आदि का पैकेट बना कर दिया गया।. इस प्रकार का अभियान आगे भी चलाये जाने की जानकारी दी गयी। इस दौरान पत्रकारों ने लोगो को कोरोना वायरस की विभीषिका से भी अवगत कराया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like