• Sunday, 24 November 2024
प्रेस दिवस: कोरोना काल में जान को जोखिम में डालकर कई लोगों ने पत्रकारिता की

प्रेस दिवस: कोरोना काल में जान को जोखिम में डालकर कई लोगों ने पत्रकारिता की

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा में सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एसडीओ निशांत कुमार, डॉ, कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ मृगेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रसाद एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार के द्वारा किया गया।

एक दिवसीय संगोष्ठी का विषय कोविड-19 के दौरान मीडिया की अहम भूमिका पर चर्चा की गई। जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया से जुड़े विभिन्न मीडिया कर्मियों के द्वारा अपनी बातों को रखा गया।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया की भूमिका कोविड-19 के समय में महत्वपूर्ण हो गई थी और इसका पालन लोगों ने बखूबी किया है। जान को जोखिम में डालकर कई लोगों ने पत्रकारिता की।

वहीं एसडीओ निशांत कुमार ने भी पत्रकारिता करने वालों को कोविड-19 के कठिन समय में भी नहीं डरने के लिए हिम्मत की बात कही। साथ ही साथ मीडिया कर्मियों के द्वारा कोविड-19 के प्रति लोगों को काफी जागरूक किया गया। इस संगोष्ठी में पत्रकार श्रीनिवास, सत्येंद्र शर्मा, अरविंद कुमार, निवास कुमार, रोहित कुमार, चंदन वर्मा, धीरज सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From