• Sunday, 24 November 2024
डिजिटल इंडिया की ताकत: इस गांव में अब100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड

डिजिटल इंडिया की ताकत: इस गांव में अब100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड

DSKSITI - Small

शेखपुरा

गवय पंचायत के हरेक गाँव के लोगों का फाइबर से इंटरनेट चलाने का सपना हुआ साकार,ग्रामीणों को मिलेगा 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड।

डिजिटल इंडिया के तहत शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड के गवय पंचायत अंतर्गत सभी गाँवों के लोगों का वाईफाई ग्राम का सपना हुआ साकार। ऑप्टिकल फाइबर बिछा कर तेज गति इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी।

पंचायत स्थित सरकारी संस्थानों जैसे पंचायत सरकार भवन,स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सीएससी, डीलर आदि को इंटरनेट से जोड़ा गया। सीएससी VLE गौरव कुमार ने बताया कि इंटरनेट की अच्छी उपलब्धता से गांव और शहर की दूरियां मिटेंगी और लोगों को कई सुविधाओं के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गवय पंचायत के सभी गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट से जोड़ने वाला शेखपुरा जिला का पहला पंचायत बन गया।
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में स्टेट हेड संतोष तिवारी, स्टेट ISP मैनेजर विशाल रंजन, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, जिला प्रबंधक आरती सिंह, जिला समन्वयक चंदन सिंह, क्लस्टर मैनेजर अभिषेक कुमार, चैम्पियन VLE प्रवेश कुमार, फाइबर स्प्लैसिंग मिस्त्री वीरेंद्र कुमार जी का मुख्य योगदान बताया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From