• Sunday, 24 November 2024
कोरोना से बचने का पोस्टकार्ड घर-घर बांट रहा डाकिया, कोरोना से जागरूकता का डाक विभाग की अनोखी पहल

कोरोना से बचने का पोस्टकार्ड घर-घर बांट रहा डाकिया, कोरोना से जागरूकता का डाक विभाग की अनोखी पहल

DSKSITI - Small


शेखपुरा:

शेखपुरा के कई घरों में कोरोना से सावधानी बरतने का पाेस्टकार्ड डाकिया लाेगों के घरों में पहुंचा रहा है। डाक विभाग के द्वारा कोराेना से जागरूकता को लेकर यह पत्र लिखा गया है। पाेस्टकार्ड में कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहनने, हाथ धोने की जानकारी सहित अन्य जानकारियां भी है। इसमें योग, प्राणायाम, व्यायाम ,आयुर्वेदिक काढ़ा, गर्म पानी पीने, जलनेती, सुत्रनेती करने की सलाह भी है।

DSKSITI - Large

पत्र डाक विभाग के पूर्वी क्षेत्र पटना के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा भेजा जा रहा है। दरअसल पोस्टकार्ड पर कोरोना बचाव के उपाय और सुझाव दिए गए हैं। अनिल कुमार के द्वारा जारी किए गए पोस्ट कार्ड में पोस्ट ऑफिस के द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी है। पत्र में कहा गया है कि अपना, अपने परिवार एवं अपनों का ख्याल रखें। तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब और भी ज्यादा खास ध्यान रखने की जरूरत है। घर से कम निकलें। निकलने पर मास्क का प्रयोग हर हाल में करें। फुल शर्ट, पैंट एवं जूता पहने। नासिका से सरसों तेल डालें।अच्छी नींद लें। पाेस्टकार्ड पे पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और उसके लाभ के बारे में भी बताया गया है। लोगों के घर में डाकिया यह पत्र पहुंचा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From